आहार संज्ञा
आहार संज्ञा संज्ञा नाम वाञछा का है । जिसके निमित्त से दोनों ही भवों में दारूण दु:ख की प्राप्ति होती है उस वाञछा को संज्ञा कहते हैं । संज्ञाये चार हैं – आहार संज्ञा, भय संज्ञा, मैथुन संज्ञा और परिग्रह संज्ञा । ये प्रत्येक प्राणियों में पाई जाती है ।