जैन साम्राज्ञी शान्तलादेवी
जैन साम्राज्ञी शान्तलादेवी पट्टमहादेवी शान्तला होय्यसल वंश के परम प्रतापी, पराक्रमी शासक विष्णुवर्द्धन की रानी थी। इनके पिता का नाम सारसिङ्गय्य हेग्गड़े तथा माता का नाम मानिकव्वे था । आपका जन्म कर्नाटक के बेलम्भव ग्राम में शक सं. १०१२ के आस-पास अनुमानित किया जाता है। शान्तलादेवी ने अपनी माता के पूर्ण संस्कार लिए थे,…