चक्रेश्वरी माता की आरती
चक्रेश्वरी माता की आरती तर्ज—करती हूँ तुम्हारी भक्ति............ करते हैं तुम्हारी आरति, अन्तरदीप जलेगा। चक्रेश्वरि माता का सुमिरन, दु:ख शोक हरेगा।। जय माँ चक्रेश्वरि, जय माँ चक्रेश्वरि।।टेक.।। आये है बड़ी दूर से, ले दर्श की आशा। मनवांछित पूरा होता, हरती सब असाता।। तेरे भक्त खड़े तेरे द्वारे, उद्धार तो होगा। चक्रेश्वरि माता.......जय माँ.......।।१।। हे ऋषभदेव...