१४ वर्षों का लम्बा अंतराल, आचार्य परम्परा का विवाद
१४ वर्षों का लम्बा अंतराल, आचार्य परम्परा का विवाद (ज्ञानमती माताजी की आत्मकथा) १४ वर्षों का लम्बा अंतराल-अप्रैल सन् १९८० तक मैंने अपनी स्मृतियों के आधार पर जो खट्टे-मीठे अनुभव इस पुस्तक में प्रस्तुत किये, उन्हें पढ़कर सैकड़ों पाठकों ने अपने दैनिक जीवन में लाभ उठाया, सामाजिक कार्यकलापों के लिए लोगों ने प्रेरणा प्राप्त की,...