ग्वालियर क्षेत्र से विदित तीर्थंकर महावीर की प्रतिमाएं- एक प्रतिमाशास्तीय अध्ययन
ग्वालियर क्षेत्र से विदित तीर्थंकर महावीर की प्रतिमाएं- एक प्रतिमाशास्तीय अध्ययन सारांश चौबीसवें तीर्थंकर भगवान महावीर की प्रतिमायें सम्पूर्ण देश में बहुलता से पायी जाती है किन्तु विभिन्न अंचलों में पायी जाने वाली प्रतिमाओं में प्राचीनता शिल्पकला आदि की दृष्टि से भिन्नता है। प्रस्तुत आलेख में ग्वालियर-चंबल संभाग, जिसके अन्तर्गत म.प्र. के ग्वालियर, मुरैना, श्योपुर,…