अयोध्या में जन्मे पाँच तीर्थंकर
अयोध्या में जन्मे पाँच तीर्थंकर भगवान ऋषभदेव,अजितनाथ,अभिनंदननाथ, सुमतिनाथ,अनंतनाथ भगवान का जीवन वृन्त साथ ही भगवान ऋषभदेव के पूर्व भवों का वर्णन प्रस्तुत किया गया हैं एवं त्रिकाल चौबीस के नाम भी यहाँ प्रस्तुत किए गए हैं |