चम्पापुर में अवधिज्ञानी महामुनि का आगम
१५ – चम्पापुर में अवधिज्ञानी महामुनि का आगम राजा श्रीपाल द्वारा मुनि से अपने एवं मैना सुन्दरी पूर्वभवों का श्रवण महाराजा श्रीपाल अपने सिंहासन पर विराजमान हैं। उनकी बाई ओर भद्रासन पर महासती मैनासुंदरी बैठी हुईं हैं। राजसभा लगी हुई है। वंदीजन महामंडलेश्वर श्रीपाल का यशोगान कर रहे हैं और वीरांगनाएँ चंवर ढोर रही हैं।…