०५ .अच्युत स्वर्ग में विद्युतप्रभ देव – पाँचवां भव!
अच्युत स्वर्ग में विद्युतप्रभ देव (पाँचवां भव) (मंच पर सामूहिक प्रार्थना) स्वर्ग का दृश्य – इन्द्र सभा में अप्सरा का नृत्य –प्रथम दृश्य- (अच्युत स्वर्ग में इन्द्र सभा लगी हुई है और सभी देवगण आपस में वार्ता कर रहे हैं) इन्द्र – (अपने अवधिज्ञान से जानकर) अहो! धर्म की कितनी महिमा है जिससे मनुष्य लोक…