चिर स्थाई सम्पदा — चरित्र निष्ठा!
चिर स्थाई सम्पदा — चरित्र निष्ठा चरित्र मनुष्य की सर्वोपरि सम्पदा है। विश्व में अवतरित होने वाले महापुरुषों की महानता का आधार उनका श्रेष्ठ चारित्र है। मनुष्य इस अक्षुण्ण सम्पदा के आधार पर युगपुरुष , देवदूत अथवा अवतार स्तर पर उँचा उठने में समर्थ होता है, ऐसे ही चरित्र निष्ठ व्यक्तियों ने विश्व वसुन्धरा को…