आचार्यश्री शिवसागर जी महाराज का परिचय
श्री वीरसागर जी महाराज के शिष्य एवं द्वितीय पट्टाधीश आचार्यश्री शिवसागर जी महाराज का परिचय लेखिका—आर्यिका श्री श्रेयांसमती माताजी (संघस्थ- आचार्यकल्प श्री श्रेयांससागर जी महाराज) जिस प्रकार कमल कीचड़ में उत्पन्न होकर भी सबको प्यारा लगता है तथा हवा उसकी सुगन्ध को सब दिशाओं में फैला देती है, उसी प्रकार आचार्यश्री शिवसागर महाराज ने भी…