श्री शांतिनाथ-कुंथुनाथ-अरनाथ भगवान
तीर्थंकर, चक्रवर्ती और कामदेव पद के धारी ३. श्री शांतिनाथ-कुंथुनाथ-अरनाथ भगवान (जिनकी जन्मभूमि-हस्तिनापुर में जम्बूद्वीप स्थल पर तीनों भगवान की ३१-३१ फुट उत्तुंग प्रतिमाएँ विराजमान हैं) वर्तमान चौबीसी के सोलहवें तीर्थंकर भगवान शांतिनाथ, सत्रहवें तीर्थंकर भगवान कुंथुनाथ एवं अट्ठारहवें तीर्थंकर भगवान अरनाथ के गर्भ-जन्म-तप और ज्ञान ये चार-चार कल्याणक हस्तिनापुर की पावन धरती पर हुए…