कुण्डलपुरस्य महावीर
कुण्डलपुरस्य महावीर -डॉ. प्रकाशचंद जैन, जैनदर्शन-साहित्याचार्य, साहिबाबाद (गाजियाबाद) (१) कुण्डलपुर-रम्या भू:, श्रीमहावीर-जन्मदा। पुण्यदा सुखदा पूता, सादरमभिवन्द्यते।। कुण्डलपुर की सुन्दर पृथ्वी, जो कि श्री भगवान् महावीर को जन्म देने वाली है, वह पुण्य देने वाली, सुख देने वाली, पवित्र है, उसका मेरे द्वारा आदरपूर्वक अभिनंदन किया जाता है। (२) भुवो भालोज्ज्वला मौलि:, भव्यं भाति भारतम्। तत्समो…