छतरपुर जिले की नवीन जैन कला!
छतरपुर जिले की नवीन जैन कला जिनेन्द्र जैन एवं सुरेन्द्र कुमार (संविदा व्याख्याता एवं शोधछात्र, प्राचीन भारतीय इतिहास संस्कृति तथा पुरातत्व विभाग- डाॅ० हरिसिंह ग़ौर विश्वविद्यालय,सागर- म० प्र०) सारांश बुन्देलखण्ड क्षेत्र जैन कला की दृष्टि से भारत में सबसे अधिक समृद्ध है।बुन्देलखण्ड का ही छतरपुर जिला (म.प्र) कला के क्षेत्र में विश्व प्रसिद्ध है। जिसमें…