श्री संपत्-शुक्रवार व्रत विधि एवं कथा (पद्मावती व्रत)!
श्री संपत्-शुक्रवार व्रत विधि एवं कथा(पद्मावती व्रत) मगध देश में राजगृह नगर के पास विपुलाचल पर्वत पर श्री महावीर स्वामी का समवसरण आने का समाचार महाराज श्रेणिक ने वनपाल के मुख से सुना और हर्षित होकर महारानी चेलना के साथ सपरिवार वहाँ पहुँचे। बड़ी भक्ति-भाव से जयजयकार करके तीन प्रदक्षिणाएँ देकर श्री वीर प्रभु को…