श्री त्रिलोक तीज व्रत!
श्री त्रिलोक तीज व्रत वन्दों श्री जिनदेव पद, वन्दूं गुरु चरणार। वन्दूँ माता सरस्वती, कथा कहूँ हितकार।। जम्बूद्वीप के भरतक्षेत्र संबंधी कुरुजांगल देश में हस्तिनापुर नामक एक अति रमणीक नगर है। वहाँ का राजा कामदुक और रानी कमललोचना थी और उनके विशाखदत्त नाम का पुत्र था। उस राजा के वरदत्त नामक एक मंत्री था, जिसकी…