निरागार!
[[श्रेणी:शब्दकोष]] निरागार – Niraagaara. Renoucer of household (mundance) life. परिग्रह एवं घर-गृहस्थी से रहित अर्थात् साधू, इसका अपरनाम अनगार है “
[[श्रेणी:शब्दकोष]] निरागार – Niraagaara. Renoucer of household (mundance) life. परिग्रह एवं घर-गृहस्थी से रहित अर्थात् साधू, इसका अपरनाम अनगार है “
[[श्रेणी : शब्दकोष]] भवभिघ – Bhavabhidya. One destroyer of worldy transmigration, An epi- thet for the devotional prayer of Lord Arihant. संसार का भेदन करने वाली जिनभक्ति का विशेषण “
[[श्रेणी:शब्दकोष]] सुवर्णप्रभ – Suvarnaprabha. Name of a northern place of Saumnas forest. सौमनस वन का उत्तर दिषावर्ती भवन। यह 15 योजन चोडा 25 योजन ऊॅंचा तथा 45 योजन की परिधि वाला है।
[[श्रेणी:शब्दकोष]] निरब्बुद – Nirabbuda. A large mathematical quantity i.e. (10,000,000)9. एक विशाल गणितीय संख्या “
द्वीपसागरप्रज्ञप्ति A type of scriptural knowledge (shrutgyan). अंग श्रुतज्ञान का एक भेद, दृष्टिवाद (12 वें अंग) का एक भेद; जिसमें असंख्यात द्वीप व सागरों का 52 लाख 36 पदों में वर्णन है। [[श्रेणी: शब्दकोष ]]
[[श्रेणी:शब्दकोष]] लोकसंस्थान – Lokasansthaana.: A kind of religious observance (contemplation over the size of universe with prescribed procedure). धर्म ध्यान का एक भेद –संसथान विषय ” मुनि चित की एकाग्रता के साथ लोक के आकार का चिंतन आगम के अनुसार करते हैं “
[[श्रेणी:शब्दकोष]] निरंजन – Niranjana. Untainted (pure), Another name of Mohshmarga (path of salvation) परमशुद्ध, निश्चयमोक्ष मार्ग का एक अपरनाम “
[[श्रेणी:शब्दकोष]] सुरश्रेष्ठ – Surasreshtha. The past birth soul of the 21th thirthkar(Jain Lord) Naminath. 21 वें तीर्थकर नमिनाथ के एक पूर्व भव का नाम ।
[[श्रेणी:शब्दकोष]] पार्वतेय – Parvateya. A type of Vidyadhars of Matang caste. मातंग्ड जाति विध्याधरों का एक भेद; हरे रंग के वस्त्रों से तथा नाना प्रकार की माला व् मुकुटों से युक्त “
[[श्रेणी:शब्दकोष]] सुमतिदेव – Sumatideva. Name of the great Acharya, the writer of ‘Sanmati Tarak Tika’. मूलसंघ में कुन्दकुन्द आचार्य परम्परा के एक आचार्य सन्मति तर्क टीका ग्रन्थ के रचयिता । समय – ई0 श0 7-8 ।