गुरुभक्ति
गुरुभक्ति -आर्यिका चन्दनामती प्रभो! क्या चंद्रगुप्त सी गुरुभक्ति मुझमें भी आ सकती है ? उनकी पावन सुगन्ध मुझे भी महका सकती है ? उनका समर्पण, इच्छाओं का दमन तो अपूर्व था यदि उसका अंश भी मैं प्राप्त कर सकूँ तो सचमुच कुछ बन सकूँ जीवन भर गुरु चरणों में रह सकूँ। यही तमन्ना है। शक्ति...