बजी कुण्डलपुर में बधाई
बजी कुण्डलपुर में बधाई (फरवरी २००२ में प्रस्तुत) -प्रज्ञाश्रमणी आर्यिका चन्दनामती माताजी आज से २६०० वर्ष पूर्व भारत की धरती पर तीर्थंकर भगवान महावीर ने जन्म लेकर संसार को अिंहसा का ब्रह्मास्त्र देकर विश्वकल्याण के साथ-साथ अपनी आत्मा को सम्पूर्ण कर्मों से रहित करके निर्वाण धाम को प्राप्त कर लिया और अनन्त-अनन्त काल के लिए…