शशिप्रभ देव – तीसरा भव!
शशिप्रभ देव तीसरा भव -प्रथम दृश्य- (मंच पर सामूहिक प्रार्थना) स्वर्ग का दृश्य – इन्द्रसभा में अप्सरा का नृत्य। (बारहवें स्वर्ग में इन्द्रसभा लगी है। आज वहाँ चर्चा चल रही है कि आज हमारे स्वर्ग में मत्र्यलोक का एक तिर्यंच जीव हाथी की पर्याय से निकलकर शशिप्रभ देव के रूप में जन्म लेने वाला है।…