विद्यमान बीस तीर्थंकर व्रत!
विद्यमान बीस तीर्थंकर व्रत विधि जम्बूद्वीप के पूर्वविदेह में सीमंधर स्वामी और युगमंधर स्वामी आज भी समवसरण में विराजमान हैं अत: इन्हें विद्यमान या विहरमाण कहते हैं। जंबूद्वीप के पश्चिम विदेह में बाहुस्वामी और सुबाहुस्वामी हैं। पूर्वधातकी के विदेहों में क्रमश: चार तीर्थंकर एवं पश्चिम धातकी खंड के विदेहों में क्रमश: आगे के चार तीर्थंकर,…