जैन परम्परा में चातुर्मास एक विश्लेषण
जैन परम्परा में चातुर्मास एक विश्लेषण चातुर्मास की परीभाषा वर्ष के बारह महिनों को छह ऋतुओं में विभाजित किया गया है। यथा— १.बसंत ऋतु (चैत—बैशाख), २.ग्रीष्म ऋतु (ज्येष्ठ—आषाढ़), ३.वर्षा ऋतु (श्रावण भाद्रपद), ४.शरद ऋतु (आश्विन—कार्तिक), ५.हेमन्त ऋतु (मार्ग शीर्ष—पौष), ६.शिविर ऋतु (फाल्गुन माह) तथा वर्ष को मौसम की दृष्टि से प्रमुख तीन भागों में विभाजित…