पंचपरमेष्ठी वंदना
पंचपरमेष्ठी वंदना (चाल-हे दीनबन्धु....।) जैवंत अरिहंत देव, सिद्ध अनंता । जैवंत सूरि उपाध्याय साधु महंता ।। जैवंत तीन लोक में ये पंचगुरु हैं । जैवंत तीन काल के भी पंचगुरु हैं ।।1।। अरिहंत देव के हैं छियालीस गुण कहे । जिन नाम मात्रा से ही पाप शेष ना रहे ।। दशजन्म के अतिशय हैं चमत्कार...