श्री पंचमेरु भक्ति (हिंदी )
श्री पंचमेरु भक्तिः (चौबोल छंद-पद्यानुवाद) पंचमेरु के श्री जिनगृह उनमें स्थित जिन प्रतिमा को। वीर प्रभु को, मंदर पर अभिषेक प्राप्त सब जिनवर को।। भक्तिभाव से नमस्कार कर पंचमेरु संस्तवन करूं। जिनगृह प्रतिमा को वंदन कर भव भव संकट शीघ्र हरूं।।१।। प्रथम सुदर्शन विजय अचल मंदर विद्युन्माली पर्वत। ये जिनवर के जन्मकल्याणक में देवों कृत...