णमोकार मंत्र स्तवन
णमोकार मंत्र स्तवन शिखरिणी छंद- णमो अरिहंताणं,नमन है अरिहंत प्रभु को | णमो सिद्धाणं में , नमन कर लूं सिद्ध प्रभु को || णमो आयरियाणं,नमन है आचार्य गुरु को | णमो उवज्झायाणं,नमन है उपाध्याय गुरु को ||१ || णमो लोए सव्व साहूणं, पद बताता | नमन जग के सब साधुओं को करूं जो हैं त्राता ||...