तीर्थंकर महावीर की निर्वाण स्थली पावापुरी (पावापुर)
तीर्थंकर महावीर की निर्वाण स्थली पावापुरी (पावापुर) नरेशकुमार पाठक संग्रहाध्यक्ष—जिला संग्रहालय, देवास (म. प्र.) सारांश जैन धर्म के चौबीस तीर्थंकरों की परम्परा में जिन अन्तिम तीर्थंकर महावीर स्वामी के प्रभाव से जैन धर्म पुष्पित, पल्लवित व प्रसारित हुआ, उनका महानिर्वाण (मोक्ष) वर्तमान बिहार राज्य के पावापुरी (पावापुर) नामक स्थान पर हुआ। महास्वामी महावीर के महा…