22. क्या जड़ कर्म भी चेतना का बिगाड़ कर सकता है
”क्या जड़ कर्म भी चेतना का बिगाड़ कर सकता है” हाँ, अवश्य कर सकता है और कर ही रहा है जभी तो आप संसारी हैं अन्यथा सिद्धशिला पर जाकर विराजमान हो जाते, अपने अनंतज्ञान से सारे विश्व को एक समय में देख लेते, अपनी अनंतशक्ति के द्वारा अनंत पदार्थों को एवं उनकी अनंत भूत भावी…